धनबाद, अप्रैल 27 -- अमित वत्स, धनबाद उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी झरिया की शिफ्टिंग का मामला डीजीएमएस (महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय) के पाले में चला गया है। डीसी माधवी मिश्रा ने डीजीएमएस को पत्र लिखकर स्थलीय जांच कराते हुए जांच रिपोर्ट मांगी है। डीजीएमएस से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल शिफ्टिंग के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि बीसीसीएल की जयरामपुर कोलियरी की ओर से लोदना हाईस्कूल को पत्र लिखकर स्कूल शिफ्टिंग करने को कहा गया है। बीसीसीएल की ओर से कहा गया है कि उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर भू-धंसान हुआ है। इसका आकार लगभग 9 मीटर एवं गहराई 10 मीटर लगभग है। यह अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान क्षेत्र है। बीसीसीएल का कहना है कि विद्यालय विद्यालय लोदना को अतिशीघ्रता...