जमुई, मई 1 -- जमुई। निज प्रतिनिधि उच्च विद्यालय माधोपुर के प्रधानाध्यापक पर लगाए गए विभिन्न आरोपों की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) मानस मिलिंद ने की। जांच के दौरान मुखिया, ग्रामीणों एवं विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में लगभग एक घंटे तक सभी बिंदुओं पर विस्तार से पड़ताल की गई। आरोप लगाया था कि विद्यालय में विगत दो-तीन वर्षों से शैक्षणिक परिभ्रमण नहीं कराया गया है, बिना विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक के पुराने जर्जर भवन को मनमाने ढंग से तोड़ा गया है, नामांकन के दौरान अधिक राशि वसूली जा रही है तथा ग्रामीणों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है। जांच के क्रम में प्रधानाध्यक विकास कुमार ने बतलाया कि विगत तीन वर्षों से परिभ्रमण हेतु विभाग से कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है, पुराने भवन को किसी वेंडर द्वारा ध्वस्त किया गया है...