गिरडीह, मई 25 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के एसबीएमके उच्च विद्यालय भंडारों में निर्माणाधीन नए भवन की दूसरी मंजिल की ढलाई कार्य को शनिवार को ग्रामीणों ने अनियमितता एवं निम्न गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए रोक दिया है। बता दें कि वहां निर्माणाधीन बिल्डिंग के पहले तल्ले की ढ़लाई हो चुकी है। उसकी ढलाई कार्य में इतनी अनियमितता बरती गई कि अभी से ही छत से पानी रिसने लगा है। दरवाजे एवं खिड़कियों में लोहे की किवाड़ की जगह पतली चादरें उपयोग में लाई गई है। सीढी जो बनाई गई है उसके प्रत्येक फूट स्टेप को इतना छोटा कर दिया गया है कि उपर चढ़ने में बुजुर्ग एवं भारी भरकम शरीर वालों को भारी फजीहत होगी। ग्रामीणों ने बताया कि डीपीसी एवं लिंटन की ढलाई बिना छड़ के की गई है। सिर्फ दरवाजे या खिड़कियों की जगह छड़ के प्रयोग किए गए। दूसरे तल्ले की ढलाई की तैया...