किशनगंज, दिसम्बर 8 -- किशनगंज, संवाददाता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को उच्च विद्यालय बिशनपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अंचल निरीक्षक सदर द्वारा किया गया। छात्रों को समाज और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, आपातकालीन सेवाओं के सही उपयोग, तथा अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने इआरएसएस कार्यप्रणाली और इसका महत्व समझाया। छात्रों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीति से जुड़े कानूनों, इसके दुष्परिणाम तथा इसे रो...