हजारीबाग, जुलाई 24 -- बरही प्रतिनिधि। उच्च विद्यालय खोड़ाहार में अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गयी। छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रधानाध्यापक डॉ सुनील यादव ने देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी और उनके क्रांतिकारी अभियानों के बारे में छात्र छात्राओं को बताया। कहा कि देश की आजादी के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया उनके बारे में छात्र छात्राओं को जानना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शिक्षक देवेंद्र कुमार, पूनम मुर्मू, सुधा रश्मि, रश्मि टोप्पो, फैयाज़ आलम, विजय कुमार दास, विक्रम कुमार,दिलेश्वर प्रसाद, अताउल्लाह अंसारी,रश...