कटिहार, अप्रैल 28 -- आजमनगर, एक संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश पर उच्च विद्यालय खुरियाल में अब 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नामांकन पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रफी अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा निर्धारित नियमावली 2011 में निर्दिष्ट मानकों को पूरा नहीं करने वाले 626 विद्यालयों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा एक और अवसर प्रदान किया गया है, जिसके तहत उच्च विद्यालय खुरियाल ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लिया है। विद्यालय में अब एक सुसज्जित लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, सभा कक्ष, कर्मचारी कक्ष, आधुनिक कक्षा कक्ष, छात्र-छात्राओं के लिए पृथक शौचालय तथा खेल मैदान जैसी समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे विद्यालय ने बिहार विद...