जहानाबाद, जुलाई 9 -- काको, निज संवाददाता प्रखंड के ऐनवा में बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन गांव के ही 98 वर्षीय सर्वाधिक वरीय नागरिक बालेश्वर सिंह उर्फ गांधीजी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गांव के कुछ अन्य बुजुर्ग व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें 95 वर्षीय तपित सिंह एवं राम सेवक सिंह प्रमुख थे। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एन रविन्द्र राम एवं मध्य विद्यालय हाजीपुर के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान पंडितों द्वारा हवन एवम् पूजा के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार के द्वारा की गई। जबकि समस्त कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजसेवी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह रहे। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों का सहयोग, समर्पण ए...