सीवान, सितम्बर 13 -- कककसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला प्रशासन की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग में 155 लिपिक व परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। वहीं नवनियुक्त 220 गृह रक्षक व अनुकंपा के आधार पर 21 आश्रितजनों को जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति का वितरण किया गया। सूबे की पशु व मत्स्य संसाधन विभाग सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने संबंधित लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में पूर्व से खाली पड़े लिपिक व परिचारी पदों के सृजन की स्वीकृति दी थी। इसके मद्देनजर जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लिपिक व परिचारी के पदस्थापन के लिए 1...