समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में उच्च जातियों के लिये राज्य आयोग के सदस्य जय कृष्ण झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। इसमें उच्च वर्ग के गरीब एवं पिछड़े परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये विकासात्मक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये आयोग के सदस्य ने कहा कि अन्य वर्गों की भांति उच्च जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं परिवारों के उत्थान के लिये ठोस कदम उठाना आवश्यक है। इस उद्देश्य से पूरे राज्य में निरीक्षण कर विभिन्न स्तरों से सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं। इसके लिये पहले प्रमंडल स्तर पर और जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे पंचायत स्तर पर भी बैठक कर सुझाव प्राप्त किये जायेंगे। इसके बाद प्राप्त सुझावों से सरकार को अ...