मोतिहारी, मई 21 -- पताही (निज संवादाता) पताही प्रखंड के उच्च वद्यिालय जिहुली में चलाये जा रहे समर कैम्प में वर्ग छह से वर्ग आठ के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस समर कैम्प में दर्शनीय स्थल, संगीत, नृत्य, चत्रिकला, पर्वत, पहाड़,सभ्यता, संस्कृति आदि की जानकारी दी जा रही है। वद्यिालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वद्यिालय में विभाग के नर्दिेशानुसार समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा जिसमे वर्ग छह से वर्ग आठ के 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। ज्ञात हो कि शक्षिा मंत्रालय भारत सरकार के नर्दिेश पर सभी सरकारी वद्यिालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...