मोतिहारी, मई 30 -- पताही (निज संवाददाता) पताही प्रखंड के उच्च वद्यिालय जिहुली में गुरुवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया जिसमें वद्यिालय के छात्र छात्राओं ने जमकर खीर पूड़ी और सब्जी लुफ्त उठाया । वद्यिालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वद्यिालय में वर्ग छह से वर्ग आठ तक के बच्चों के लिए तिथि भोज का आयोजन होना था पर अन्य वर्ग के भी बच्चे वद्यिालय में पढ़ते हैं। इसलिए वर्ग छह से वर्ग बारह तक के सभी बच्चों व शक्षिक तथा प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी भी उक्त तिथि भोज में शामिल होकर खीर, पूरी और सब्जी का लुफ्त उठाए। वही प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती ने बताया कि विभागीय नर्दिेशानुसार भी वद्यिालयों में तिथि भोज का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में गुरुवार को उच्च वद्यिालय जिहुली में तिथ...