जामताड़ा, मई 17 -- उच्च रक्तचाप दिवस पर विशेष/गलत खानपान के कारण लोग हो रहे हैं हाई ब्लड प्रेशर के शिकार जामताड़ा, प्रतिनिधि। साइलेंट किलर के नाम से विख्यात हाई ब्लड प्रेशर बीमारी का जामताड़ा में लोग शिकार हो रहे है। गलत खानपान तथा गलत रहन-सहन के कारण लोगइसके चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जामताड़ा जिले में लगभग 10% लोग उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की बीमारी से पीड़ित है। यही नहीं अगर सही ढंग से इसका इलाज नहीं हुआ तो यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो रहा है। यही कारण है कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक महीने 30 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल आबादी के 37% लोगों का ब्लड प्रेशर जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष 17 मई को उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जा...