बहराइच, मई 17 -- बहराइच, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय सभागार में शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। जिला चिकित्सालय की एनसीडी क्लीनिक समेत समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन एक ऐसा नाम है जिसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। आजकल 20 से 30 साल के युवाओं में उच्च रक्तचाप के लक्षण मिल रहे हैं। एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि उच्च रक्तचाप दिल, दिमाग और किडनी को चुपचाप नुकसान पहुंचाता है। 40 वर्ष से कम आयु के युवा मुख्य रूप से तनाव, शारीरिक गतिविधि की कमी और नींद की कमी आदि के कारण हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीएचआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि उच्च रक्तचाप के लगभग तीन-चौथाई मामले फैटी लिवर रोग स...