गया, जुलाई 22 -- बांकेबाजार स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लूटुआ में मंगलवार को सुलेखा कुमारी ने प्रधानाध्यापिका के रूप में योगदान दिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। शिक्षक अश्विनी यादव उर्फ संतोष, नीतीश कुमार नीतू सहित अन्य उपस्थित थे। योगदान के बाद प्रधानाध्यापिका ने शिक्षकों संग क्लासरूम का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। सम्मान पाकर उन्होंने आभार जताते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...