पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। पिपरा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढाई पिपरा में शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रियदर्शी अजय ने की। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि नंदेश्वर प्रसाद मंडल सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित हुए आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों एवं कर्मियों को माल्यार्पण, शाल, डायरी, कलम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जबकि शिक्षक ज्वाला कुमार ने सफलतापूर्वक मंच संचालन किया। प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का समापन किया। मौके पर सेवानिवृत...