औरंगाबाद, जनवरी 20 -- मदनपुर प्रखंड के पिरवां गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 10वीं और 12वीं के छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से आयोजित इस समारोह में बच्चों ने धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने दीप जला कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य की शानदार प्रस्तुति में माहौल को खुशनुमा बना दिया। सीनियर कक्षा की छात्राओं ने अपनी अनुभवों को अपने साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य केन्द्रीय पढ़ाई करने को प्रेरित किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा ...