नवादा, नवम्बर 18 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझिला (बिन्दीचक) कौआकोल में विषयवार शिक्षक, भवन व संसाधन का घोर अभाव है। जिससे अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। निर्माण काल में इस विद्यालय को लोग प्राथमिक स्कूल बिन्दीचक कौआकोल के नाम से जानते थे। इस विद्यालय की स्थापना 1957 ई. हुई थी। सरकार द्वारा 2000 में इस विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा 2020 में उच्च माध्यमिक विद्यालय का मान्यता प्रदान किया गया। विद्यालय के निर्माण के लिए बिन्दीचक गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदेव सिंह एवं दामोदर सिंह ने सात कट्ठा जमीन दान दी थी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कच्चा भवन का निर्माण कराया गया। उस वक्त इस विद्यालय में कमरों की संख्या सिर्फ दो थी। अन्य संसाधनों जैसे कुर्सी, टेब...