गया, दिसम्बर 6 -- बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध रोकथाम और बच्चों के अधिकार जैसे अभियानों के तहत शनिवार को प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भलुहार में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। थानाध्यक्ष मंटू कुमार और सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव, कानूनी दंड और पुनर्वास की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में महिला हेल्पलाइन, 24 घंटे ऑनलाइन पोर्टल और थानों में बनी विशेष महिला डेस्क की जानकारी दी गई, जहां पीड़ित बेझिझक शिकायत दर्ज कर सकती हैं। साथ ही महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा से बचाव और साइबर अपराध से सुरक्षा पर विस्तार से बताया गया। बच्चों को समझाया गया कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य सु...