समस्तीपुर, अगस्त 1 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर में वृहस्पतिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक राज ऋषि दास, सतीश कुमार चक्रवर्ती तथा सन्नी कुमार के स्थानांतरण पर उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान के साथ विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका चंद्रिका कुमारी ने की। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शनी ने पुष्पगुच्छ, माला, पाग, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सभी स्थानांतरित शिक्षकों को सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रियदर्शनी ने कहा कि बीपीएससी द्वारा चयनित तीनों शिक्षक करीब डेढ़ वर्ष से इस विद्यालय में कार्यरत थे। प्रधानाध्यापिका चंद्रिका कुमारी ने कहा कि सेवाकाल में छात्रों और शिक्षकों के साथ कुशल व्...