समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- सरायरंजन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरायरंजन इकाई द्वारा आयोजित मिशन साहसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उत्तर बिहार प्रांत समरस्ता प्रमुख अजय कुमार, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सुमन, रतन कुमार, मिशन साहसी कार्यकर्म संयोजक विजय कुमार चौरसिया, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुराग आनंद, संतोष कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां या महिलाएं प्राय: सभी क्षेत्रों में अपनी विजय पताका फहरा रही हैं। उन्होंने शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, आर्थिक, प्रशासनिक एवं राजनीति जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों में अपनी योग्यता क्षमता और प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए बाध्य कर दिया है। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक ने कहा कि अभाविप द्वार...