किशनगंज, जनवरी 16 -- ठाकुरगंज। उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटेश्वरी परिसर में गुरुवार को विधायक गोपाल अग्रवाल ने नए भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने ठाकुरगंज सहित पूरे जिले में सीएम नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास की भी खूब सराहना की। विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देकर नई पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। शिलान्यास समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि मो. दिलशाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम,काजी अब्दुल गफ्फार सहित सैकड़ों ग्रामीण और जदयू के दर्जनो...