कटिहार, नवम्बर 13 -- समेली, एक संवाददाता उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमर खेल मैदान परिसर इन दिनों अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है। परिसर मवेशियों का तबेला और अवैध कब्जे का अड्डा बन चुका है। विद्यालय परिसर के ठीक सामने मवेशियों का नाद चारा, पुआल, भूसा और घास फूस के ढेर लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ही विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। वहीं कुछ जगहों पर फूस के घर भी बना लिए गए हैं। इसके चलते विद्यालय में चहारदिवारी तीन भाग में बन चुका है शेष कार्य नहीं हो पा रहा है। पढ़ने वाले छात्र छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय मुखिया मनीष कुमार ठाकुर, समाजसेवी मोहम्मद सिराजुल,मोहम्मद समीर सहित कुछ अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में चहारदिवारी नहीं रहने के कारण हमेशा बाहरी युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है। इस परिसर में कुछ मनचले युवा अक्...