बेगुसराय, नवम्बर 1 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। सेपकटाकरा जिला स्तरीय एवं प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26, मुंगेर में उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरगामा के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। अंडर-14 वर्ग में सत्यम कुमार, अमन कुमार और पुष्पम कुमारी, अंडर-17 वर्ग में शुभम कुमार, प्रियांशु कुमार, लक्ष्मी कुमारी, सौम्या कुमारी तथा अंडर-19 वर्ग में विशाल कुमार और प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बने। इस उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय परिसर में शनिवार को सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने की तथा मंच संचालन शिक्षक मोहम्मद काशिफ ओवैस ने किया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को...