पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। धमदाहा एसडीएम अनुपम ने सोमवार को भवानीपुर प्रखंड के बड़हरी स्थित बिरंचि मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय व्यवस्थाओं में कई गंभीर खामियां उजागर हुईं, जिन्हें देखकर एसडीएम ने गहरी नाराज़गी जताई। निरीक्षण के समय एसडीएम ने पाया कि विद्यालय के लैब कक्ष में आपूर्ति किए गए कंप्यूटर और बेंच-डेस्क की गुणवत्ता बेहद खराब है। उपकरणों की निम्नस्तरीय आपूर्ति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। साथ ही आपूर्ति करने वाले वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी । एसडीएम अनुपम ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्...