मधुबनी, जून 23 -- मधुबनी,एक संवाददाता बिहार। विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर जिले के 432 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सोमवार से नामांकन शुरु हो गया। 11वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं का नामांकन 28 जून तक होगा। सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद नौ बजे से ही विद्यालय में छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के नामांकन काउंटर पर सभी आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति को जमा किया। एमएससी उच्च विद्यालय लोहा के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिला के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालयवार विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकाय के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वार...