सहरसा, अप्रैल 10 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के लिए चयनित किया गया है। इन चयनित विद्यालय में अब कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई शुरू की गई है यह विद्यालय नये शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग, पटना के निर्देश आलोक में उच्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 की पढ़ाई के लिए जिले के 16 विद्यालय का चयन कर निकतवर्ती मध्य विद्यालय के छह से आठवीं के छात्र छात्राओं को संविलियन किया गया है। हालांकि जिले के दो प्लस टू हाई स्कूल के लिए डीईओ द्वारा मार्गदर्शन मांगा गया है।अब ऐसे प्लस टू हाई स्कूल में छह से आठवीं के छात्रों के लिए एमडीएम भी शुरू किया जाएगा। संविलियन के कई दिन बिताने के बाद भी छह से आठवीं के छात्रों को एमडीएम शुरू नहीं किया ...