प्रयागराज, नवम्बर 9 -- इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को एएमए सभागार में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विभु रंजन खरे ने कहा कि एंडोक्रिनोलॉजी के तहत हार्मोनल असंतुलन से संबंधित अनेक बीमारियों जैसे डायबिटीज, थायरॉइड, एड्रिनल डिसऑर्डर और ओस्टियोपोरोसिस का उपचार किया जाता है। इसमें सूक्ष्म क्लिनिकल संकेतों पर ध्यान देकर इन रोगों की प्रारंभिक पहचान की जा सकती है। स्टेरॉयड उच्च ब्लड शुगर का कारण बन सकता है, जिससे स्टेरॉयड इंड्युस्ड मधुमेह की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके प्रबंधन के लिए अधिक निगरानी की आवश्यकता होती है, तथा इसमें अक्सर आहार, दवा या इंसुलिन में समायोजन करना शामिल होता है। उन्होंने कहा कि आपके आहार में कार्बोहाइड्रेट, ...