लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- नए शिक्षण सत्र की शुरुआत में ही जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए शासन से टेबलेट मिल गए हैं। जिले को 1129 टेबलेट मिले हैं। इनका सत्यापन जिला स्तरीय समिति ने मंगलवार को किया। सत्यापन के बाद स्कूलों को टेबलेट दे दिए जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों को पहले ही टेबलेट दिए जा चुके हैं। स्कूलों के अभिलेखों को ऑनलाइन करने, शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन करने के लिए सरकार ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को टेबलेट देने का निर्देश दिया। पहले चरण में जिले के प्राथमिक स्कूलों के लिए 5023 टेबलेट आए थे जो स्कूलों को बांट दिए गए हैं। इन टेबलेट के लिए सिम भी दिया गया था। वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए भी अब टेबलेट आ गए हैं। मंगलवार को 1129 टेबलेट जिले में पहुंचे। बीएसए प्रवीण तिवारी, बीईओ मुख्यालय, डीसी एमआईएस, डीसी प्रश...