बदायूं, नवम्बर 14 -- सहसवान। उच्च प्राथमिक विद्यालय जरीफपुर गढ़िया में न्याय पंचायत रसूलपुर बेला की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। वरिष्ठ संकुल शिक्षक इकबाल अहमद ने झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में इलमा प्राथमिक विद्यालय गढ़ौलिया पट्टी तासौल, बालक वर्ग में अर्जुन प्राथमिक विद्यालय जरीफपुर गढ़िया, 100 मीटर जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग में शिवानी, बालक वर्ग में अखिलेश उच्च प्राथमिक विद्यालय जरीफपुर गढ़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में जरीफपुर गढ़िया और खो-खो में रसूलपुर बेला की टीम विजेता रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय ज़रीफ़पुर गढ़िया का ओवर आल प्रदर्शन शानदार रहा। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण...