सहारनपुर, जून 6 -- बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव मांझीपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया है। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को चोरी की तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंजना ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह जब वह शिक्षामित्र रजनीश व सरिता रानी के साथ समर कैंप हेतु विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा इन्वर्टर, दो बैटरे, रसोई गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, भट्टी व मिड डे मील की खाद्य सामग्री आदि सामान गायब था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...