गंगापार, अप्रैल 25 -- अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडा खास में घुसकर अराजकतत्वों ने विद्यालय के एमडीएम कक्ष का वीडियो जगह जगह से तोड़ दिया तथा विद्यालय के अन्य निर्माण पर भी तोड़फोड़ की। अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडाखास के प्रधानाध्यापक होरीलाल चौधरी व ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली ने थाने में तहरीर दी कि अज्ञात अराजकतत्व गुरुवार लात विद्यालय में घुसकर विद्यालय के एमडीयम कक्ष के शीड्स व पत्थर के बेंच व मेज तोड़ दिए। जिससे विद्यालय के छात्रों को परेशानी हो रही है। तहरीर में यह भी बताया कि अराजकतत्व अक्सर विद्यालय में तोड़फोड़ करके प्रधानाध्यापक व अध्यापकों को परेशान करते हैं। विद्यालय का मुख्य गेट विद्यालय के साथ ही बंद हो जाता है, लेकिन अराजकत्व विद्यालय के पीछे से बाउंड्री पार करके विद्यालय में आ जाते हैं। ...