सुल्तानपुर, नवम्बर 26 -- दोस्तपुर, संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरुआ सकरवारी में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शनिवार की रात चोरों ने स्कूल को निशाना बनाते हुए मुख्य गेट चैनल, किचन, स्टोर रूम और कक्षा कक्ष सहित पांच स्थानों के ताले तोड़ डाले और चोरी की घटना को अंजाम दिया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शारदा देवी द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, चोरों ने कई भगोने, कूकर, थाली, तसला, चावल, गेंहू, दाल, दो कंटेनर, और एक गैस सिलेंडर शामिल चुरा लिए। इसके अलावा, चोरों ने दो बड़ी आलमारियों को भी तोड़ दिया। इन आलमारियों में रखा क्लब का सामान, खेल का सामान और मीना मंच से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मंगलवार को तहरीर मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा द...