सुल्तानपुर, अप्रैल 29 -- --- सुलतानपुर। भदैंया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में चोरों ने सोमवार की रात ताला तोड़कर उसमें रखी सिलाई मशीन, भगोना, मसाले, आटा, बर्तन, कुर्सी, लोहे की रॉड सहित कई समान चुरा ले गए। इंचार्ज प्रधाानाध्यापक दिनेश सिंह ने घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव को दे दी। इसके बाद शिवगढ़ थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष सुशील कुमार निर्मल ने घटनास्थल का मुआयना किया। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यालयों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है इसके लिए प्रशासन प्रभावी कदम उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...