एटा, अप्रैल 6 -- निधौलीकला। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में वार्षिकोत्सव शारदा संगोष्ठी और विदाई समारोह हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अतिथि के स्वागत में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्रों को परिश्रम, अनुशासन का महत्व समझाया। अभिभावकों को विद्यालय में सहयोग और शिक्षकों से समन्वय की बात रखी। उन्होंने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, ईको क्लब, अन्य ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विद्यालय में अन्य शेष कायाकल्प कार्य, स्मार्ट क्लास संचालन को एलईडी को अनुदान देने की घोषणा की। इको क्लब ने विश्व गौरैया दिवस पर क्विज प्रतियोगिता के 10, हेमा फाउंडेशन के प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के दो छात्र...