भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। औराई ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय डभका में बुधवार को पहुंचे डीएम शैलेश कुमार औचक निरीक्षण किए। डीएम को शिक्षक की भूमिका में देख बच्चे खास उत्साहित नजर आए। विद्यालय का शैक्षिक माहौल उत्कृष्ट मिला। इस विद्यालय को जिले के टॉप बेसिक स्कूलों में शामिल होना बताया गया। उक्त विद्यालय के शिक्षक संतोष सिंह राज्यपाल द्वारा किए जा चुके हैं। इस दौरान डीएम स्वयं शिक्षक की भूमिका में कक्षाओं में पहुंचे और छात्रों को पढ़ाते हुए नजर आए। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उन्हें नैतिक शिक्षा, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारित करने और सतत अध्ययन के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया। छात्रों ने डीएम से निर्बाध स्मार्ट क्लास संचालन को इनवर्टर की मांग की। इसपर डीएम ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। डीएम द्वारा स्वीकृत...