शाहजहांपुर, मई 22 -- शाहजहांपुर जिले में पहली बार परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप की रंगारंग शुरुआत हुई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुवायां विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवा में फीता काटकर समर कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मकता, सामाजिक व्यवहार और जीवन कौशल को विकसित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। डीएम ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए और गणित खेलों की पुस्तिका 'कमाल का कैंप का विमोचन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि जिले के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप संचालित किया जाएगा। इसमें प्राथमिक स्तर के बच्चे भी सम्मिलित होंगे। इस दौरान गतिविधियों का कैलेंडर भी डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय शहब...