प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गौरा विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खाखापुर में सोमवार को एसडीएम विमल कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक को लेकर छह अध्यापकों का स्टाफ मौजूद है। जिसमें एक शिक्षामित्र दो अनुदेशक भी सम्मिलित हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक विवेक चंद बिना किसी पोर्टल पर सूचना दिए विद्यालय से गायब रहे। जिसकी शिकायत एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ प्रेरणा एप्लीकेशन के माध्यम से अनुपस्थिति की जानकारी विभाग को दी। निरीक्षण के दौरान 228 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष में 141 छात्र-छात्र मौजूद रहे। विद्यालय की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए शासन से निशुल्क पुस्तक विद्यालय में डंप मिली। जिस पर प्रधानाध्यापक को फटकार लग...