कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- बच्चों ने जाना श्रृंगवेरपुर की त्रेतायुग से जुड़ा इतिहास फोटो- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर असवां के छात्र-छात्राओं को रविवार को शैक्षिक भ्रमण पर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी श्रृंगवेरपुर ले जाया गया। भ्रमण दल का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पंचवटी पांडेय ने किया। भ्रमण के दौरान धार्मिक स्थल श्रृंगवेरपुर पहुंचने पर बच्चों ने सबसे पहले वहां स्थित मंदिरों का दर्शन किया तथा साधु-संतों से इस प्राचीन स्थल के पौराणिक महत्व के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों का दर्शन किया और पूजा-अर्चना भी की। बच्चों को बताया गया कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम वनवास जाते समय श्रृंगवेरपुर पहुंचे थे। यहां केवट राजा गुह ने भगवान राम, लक्ष्मण एवं माता सीता क...