मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। जनपद स्तर पर परिषदीय स्कूलों के बच्चे गणित ओलंपियाड व गणित प्रदर्शनी में हिस्सा ले सकेंगे। इसको लेकर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सूबे के सभी डायट प्राचार्य को निर्देशित किया है। वहीं डायट प्राचार्य ने भी इसको लेकर बीएसए को आदेशित किया है। जनपद स्तर पर गणित ओलंपियाड एवं गणित प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर विधिवत रूपरेखा तैयार की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत गणित विषय की विभिन्न अवधारणाओं के व्यावहारिक रूप से प्रयोग करने की क्षमता को विकसित करने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपियाड में कक्षा छह से लेकर आठ तक के बच्चे हिस्सा लेंगे। विद्यालय से लेकर विकास खंड, जनपद स्तर तक ये प्रतियोगिता होगी। विद्यालय स्तर विद्यार्थियों को 30 अगस्त तक अभ्यास कराया जाएगा। इसके लिए विद्यालय स...