गंगापार, फरवरी 28 -- परिषदीय विद्यालय की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर विद्यालय के पंखे, इंवर्टर, बैटरी, सबमर्सिबल का स्टार्टर आदि सामान उठा ले गये। प्रधानाध्यापक ने घटना की पुलिस को तहरीर दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय उल्दा के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर दी कि विद्यालय के मुख्य दरवाजे व खिड़की को काटकर अज्ञात चोर विद्यालय के तमाम सामान उठा ले गये। परिषदीय विद्यालयों में चपरासी की नियुक्ति न होने से अक्सर मांडा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। संबंधित प्रधानाध्यापक पुलिस को तहरीर देकर और पुलिस तहरीर लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं। कभी भी इस तरह की चोरी के पर्दाफाश के लिए न तो प्रधानाध्यापक दबाव बनाते हैं और न ही पुलिस कोई कार्रवाई करती है।

हिंदी हिन्दुस्...