गंगापार, दिसम्बर 26 -- स्थानीय बाजार में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे लोहे के गेट को कटर से काट कर दो भगोना, दो गैस सिलेण्डर, दर्जनों गिलास, मिक्सर व थाली के साथ-साथ विद्यालय में सीसी टीवी कैमरों व डीबीआर पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार को सुबह जब विद्यालय का चपरासी हजारी लाल मेन गेट से अन्दर गया तो देखा कि विद्यालय में लगे लोहे के दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी। उसने तुरन्त इस बात की सूचना ग्राम प्रधान को दी उसके बाद अन्दर जाकर देखा तो उपरोक्त सामान गायब थे। उक्त घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष पटेल ने बहरिया थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...