कुशीनगर, अगस्त 31 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमरी (कंपोजिट) में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अशोक, गोल्डमोहर, महोगनी सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और रोटरी क्लब इस दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा। क्लब के सचिव विजय गुप्ता ने विद्यालय के छात्रों को पौधों की सुरक्षा और संरक्षण की शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार चतुर्वेदी ने इस सराहनीय पहल के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वैभव राव, हसमुद्दीन अंसारी, शशि कुमार सिंह, अश्वनी जायसवाल, शिवजी जायसवाल, अम...