कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- धूप के लिए बच्चों को कुल्हाड़ी पकड़ा चढ़ा दिया नीम के पेड़ पर डाल काटते समय बच्चों के साथ हो सकता था बड़ा हादसा फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। बीआरसी कड़ा के देवीगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों की गजब कारनामा देखने को मिली। ठंड के मौसम में उन्हें धूप नहीं मिल रही थी तो मजदूर लगाने की जगह बच्चों को ही नीम की डाल काटने के लिए कुल्हाड़ी देकर पेड़ पर चढ़ा दिया। इस नजारे को जिसने भी देख लोग हतप्रभ रहे। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा निशुल्क शिक्षा, पुस्तकें भोजन और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराकर बेहतर शिक्षा वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ गैर-जिम्मेदार शिक्षक सरकार की इस मंशा को धूमिल करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला कड़ा ब्लॉक अंतर्गत उच्च प्राथमिक ...