जमशेदपुर, मई 16 -- टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह और टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से अरुण अवनीश के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को दिल्ली में उच्च पेंशन के मुद्दे पर इंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में टाटा स्टील प्रोविडेंट फंड नियमों से संबंधित कुछ बिंदुओं पर ईपीएफओ द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण को यूनियन और प्रबंधन की संयुक्त टीम ने स्पष्ट किया। ईपीएफओ ने इस विषय पर आंतरिक चर्चा के बाद जवाब देने का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व ईपीएफओ ने टाटा स्टील प्रोविडेंट फंड नियमों के आधार पर कंपनी के कर्मचारियों को उच्च पेंशन योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया था, जिसको लेकर यह पहल की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...