मथुरा, दिसम्बर 11 -- अब न्यायिक अधिकारियों के साथ भी उच्चाधिकारियों के नाम का दबाव बनाकर दवाब बनने से लोग नहीं चूक रहे हैं। इस तरह का एक मामला जनपद न्ययालय के न्यायालय संख्या छह के न्यायिक अधिकारी के साथ किए जाने का प्रकाश में आया है। जिसके पकड़ में आने के बाद अदालत के पेशकार की तहरीर पर सदर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। आरोपी सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से नजदीकी होने का हवाला देकर अदालत में चल रहे मुकदमे में अपने पक्ष में निर्णय कराने का प्रयास कर रहा था। बुधवार को विजेन्द्र भाटी उर्फ अजय भाटी निवासी ग्राम चिट्टी थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्ध नगर, जो कि फ्लैट नंबर 301-3 आरडी फोर टावर-9 एनआर्या सिटी जीएच-1 एनआर परी चौक नोएडा एनसीआर है। विजेन्द्र भाटी उर्फ विजय भाटी ने अदालत को उच्च न्यायालय के जस्टिस का परिचय देते हु...