प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। प्रदेश शासन में लंबे समय से लंबित उच्च न्यायालय सेवा के 274 पदों के सृजन का शासनादेश जारी कर दिया और इसी क्रम में बुधवार को 92 अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी गई। उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव निखिल कुमार सिंह ने बताया कि शासन में विभिन्न पदों के सृजन से संबंधित मामले पर संघ लंबे समय से संघर्षरत था। श्री सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने 274 पदों के सृजन से संबंधित मामले पर अनुमोदन प्रदान किया। उन्होंने 160 न्यायाधीशों के सापेक्ष 274 नए पद सृजित करने के लिए संघ और अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इसी क्रम में जारी म...