जमुई, जनवरी 13 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई , जिसमें गतिमान योजनाओं और न्यायालय वादों के प्रगति का विस्तार से जायजा लिया गया।समाहर्ता ने बैठक में मौजूद ओहदेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि गतिमान योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें। उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का तेजी से निष्पादन करें। एमजेसी से जुड़े लंबित वादों के विशेष तबज्जो दें। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों को भी विधि सम्मत ढंग से दूर किया जाना है। उन्होंने इसके अलावे जिला में गतिमान योजनाओं की जानकारी ली और वांछित निर्देश दिए। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिंहा , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद , डीपीआरओ वीरे...