नई दिल्ली, मई 8 -- - सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लिया गया है यह निर्णय नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को 24 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। चूंकि पहले भी कड़कड़डूमा अदालत में बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अव्यवस्था देखी गई थी, इसलिए चुनाव स्थगित करने का निर्णय सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। उच्च न्यायालय ने इससे पहले दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह नौ मई को होने वाले चुनाव के लिए अदालत परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की ओर से दायर एक याचिका में अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया को आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीकों से कराने की मांग की गई थी। उच्च न्यायालय ने मांग को ध्यान में रखते हुए चुनाव स्थगित करने का ...