नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 30 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ महापौर चुनाव की निगरानी के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जयश्री ठाकुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि चुनाव की कार्यवाही पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होगी। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने चंडीगढ़ के महापौर कुलदीप कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर विचार करते हुए यह आदेश दिया है। पीठ ने पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आदेश तब दिया, जब चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि महापौर का चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगी और पूरी चुनाव कार्यवाही का वीडियोग्राफी भी कराने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत न...