हाथरस, मई 8 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर में उच्च न्यायालय के आदेश पर बजट सहित 17 बिंदुओं को लेकर आहूत की गई नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से सभासदों ने स्वीकार किए। वहीं पंचायत सदस्य मौहम्मद रजा ने पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर तलाशी लेकर मोबाइल आदि सामान जब्त करने का आरोप लगाया। तथा बैठक सभागार में मीडिया को जाने से रोकने के लिए गेट का बाहर से ताला लगवा दिया। तथा झीने में कर्मचारियों को रास्ता रोककर बैठा दिया। वही सभासदों ने मिनट बुक पर मीटिंग स्थल पर कार्रवाई नहीं लिखने का आरोप भी लगाया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पुरदिलनगर में 13 सभासद है। जिनमें से आठ सभासदों ने पंचायत अध्यक्ष पर निर्माण कार्यों में घोटाला करने तथा अपने चहते व रिश्तेदारों को ठेका देने सहित अनेक अनियमिताएं करने क...